Rs. 1 लाख में बुक करें 631 किलोमीटर माइलेज वाली Hyundai Ioniq 5, 7.6 सेकेंड में पकड़ेगी 100km की स्पीड!

  1. Hyundai ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Hyundai Ioniq 5 को पेश किया है। अगर आप इस कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप महज 1 लाख रुपये देकर ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से बुक किया जा सकता है।
2. चार्जिंग समय की बात करें तो यह 11 kW AC चार्जिंग से सिर्फ 6 घंटे 55 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है, वहीं 50 kW DC चार्जिंग से 57 मिनट में 10% से 80% चार्ज हो सकती है, इसके अलावा 350 kW से 18 मिनट में चार्ज हो सकती है।

3. सेफ्टी के लिए इस EV में 6 एयरबैग्स, इएससी, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट एसिस्ट कंट्रोल, मल्टी कॉलिशन एवॉइडेंस ब्रेक, पार्किंग एसिस्ट, पावर चाइल्ड लॉक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम समेत काफी कुछ शामिल है।
4. सेफ्टी के लिए इस EV में 6 एयरबैग्स, इएससी, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट एसिस्ट कंट्रोल, मल्टी कॉलिशन एवॉइडेंस ब्रेक, पार्किंग एसिस्ट, पावर चाइल्ड लॉक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम समेत काफी कुछ शामिल है।

5.Hyundai Ioniq 5 के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन की बात करें तो इसके रियर में मैकफर्शन स्ट्रट और रियर में मल्टी लिंक सस्पेंशन दिए गए हैं।

6. स्पीड की बात करें तो Hyundai Ioniq 5 महज 7.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी की स्पीड पकड़ सकती है।

7.बैटरी की बात करें तो Hyundai Ioniq 5 में 72.6 kWh की लिक्विड कूल्ड लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो कि बैटरी हीटिंग सिस्टम से लैस है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *